दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने खुद ही इसका खुलासा सोशल नेटवर्किंग साइट पर किया है। ताहिर विश्व एकादश टीम का हिस्सा हैं जिसे पाकिस्तान में सीमित ओवर सीरीज के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि जब वह बर्मिंघम स्थित पाकिस्तान के उच्चायोग में अपने और परिवार के लिए वीजा लेने पहुंचे तो उन्हें वहां अपमानित कर वीजा देने से इंकार कर दिया गया।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तानी टीम और विश्व एकादश के बीच 12, 13 और 15 सितंबर को 3 ट्वंटी-20 मैचों की अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जानी है। पाकिस्तानी मूल के ताहिर ने इस पूरे घटनाक्रम पर निराशा जताते हुए कहा कि मुझे और मेरे परिवार को पाकिस्तानी उच्चायोग से अपमानित करके बाहर भेज दिया गया जब मैं विश्व एकादश में खेलने के लिए वहां वीजा की अपील करने गया था।
पाकिस्तान में ही जन्मे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने ट्विटर पर अपने वीडियो संदेश में इस पूरे घटनाक्रम को बताते हुए कहा कि मुझे पाकिस्तानी उच्चायोग में बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ा। मैं वहां अपने और परिवार के लिए वीजा लेने गया था लेकिन वहां मुझे 5 घंटे तक इंतजार कराया गया और इसके बाद वहां के अधिकारियों ने कहा कि अब दूतावास बंद हो गया है।