इंग्लैंड ने आखिरी के अपने सात विकेट मात्र आठ रन के अंदर गंवा दिए। चहल ने सैम बिलिंग्स (शून्य), जो रूट (42), इयोन मोर्गन (40), बेन स्टोक्स (6), मोइन अली (2) और क्रिस जॉर्डन (शून्य) के विकेट झटके। इसके अलावा बुमराह ने जोस बटलर (शून्य), लियाम प्लंकेट (शून्य) और टाइमल मिल्स (शून्य) को आउट किया। भारत ने टेस्ट और वनडे सीरीज भी अपने नाम की। (वार्ता)