टी20 सीरीज में पाक बल्लेबाजों को नहीं खेलनी पड़ेंगी लॉकी फर्ग्युसन की घातक गेंदें

बुधवार, 16 दिसंबर 2020 (17:43 IST)
वेलिंगटन:न्यूजीलैंड के तेज गेंजबाज लॉकी फर्ग्युसन रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर के कारण पाकिस्तान सीरीज के लिए टीम से बाहर हो गए हैं।
 
न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने बुधवार को फर्ग्युसन के चोट की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें अभ्यास सत्र में लौटने से पहले चार से छह सप्ताह के आराम की आवश्यकता होगी।
 
न्यूजीलैंड पाकिस्तान से तीन टी20 मुकाबले के अलावा दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से होगी।
 
फर्ग्युसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज के बाद स्कैन और इमेजिंग कराई थी, जिसमें उनकी पीठ के बाई ओर फ्रैक्चर के बारे में पता लगा।
 
फर्ग्यूसन को सर्जरी की आवश्यकता नहीं होगी, लेकिन उन्हें इन गर्मियों में खेलने से दूर रहना पड़ सकता है। क्रिकेट में किसी भी तरह की वापसी से पहले उनको आराम और रिहैब की अवधि बितानी होगी।
 
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि फर्ग्युसन का टीम से बाहर होना निराशाजनक है। उन्होंने साथ में फर्ग्युसन के जल्द वापसी की भी उम्मीद जताई है।
 
उन्होंने कहा, “हम सभी लॉकी फर्ग्युसन को याद कर रहे हैं। चोट लगना हमारे खेल का का हिस्सा है, लेकिन जब आप अपने खेल के शीर्ष पर होते हैं उस समय यह विशेष रूप से निराशाजनक है। वह मानसिक रूप से काफी मजबूत हैं और जल्द वापसी करेंगे।"(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी