वीसीए ने दी लोढा समिति की सिफारिशों के प्रस्ताव को मंजूरी

शनिवार, 1 अक्टूबर 2016 (18:34 IST)
नागपुर। विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) ने लोढा समिति की सिफारिशों के हिसाब से बने अपने प्रस्तावित नए संविधान को मंजूरी देने के लिए प्रस्ताव को स्वीकृति दी।
वीसीए ने यहां बीती रात हुई अपनी विशेष आम बैठक में सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी। यह बैठक उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त लोढ़ा समिति की सिफारिशों के अनुसार वीसीए के प्रस्तावित नए संविधान को मंजूरी देने के लिए आयोजित की गई थी। वीसीए अध्यक्ष प्रकाश दीक्षित ने बैठक की अध्यक्षता की।
 
लोढा समिति की सिफारिशों के अनुसार जो अधिकारी 70 साल की उम्र के हो गए हैं, वे संघ में किसी भी पद के लिए योग्य नहीं होंगे। मंत्रालय या सरकारी अधिकारी भी संघ में किसी भी पद पर काबिज होने के लिए योग्य नहीं होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें