पंजाबियों के खिलाफ धीमे धीमे लखनवी नवाब पहुंच गए 172 रनों तक

WD Sports Desk

मंगलवार, 1 अप्रैल 2025 (21:05 IST)
LSGvsPBKSनिकोलस पूरन और आयुष बडोनी की उपयोगी पारियों से लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां पंजाब किंग्स के खिलाफ खराब शुरुआत से उबरते हुए सात विकेट पर 171 रन बनाए।

पूरन ने 44 जबकि बडोनी ने 41 रन की पारी खेली। बडोनी ने डेथ ओवरों में अब्दुल समद (27) के साथ छठे विकेट के लिए सिर्फ 21 गेंद में 47 रन जोड़कर टीम का स्कोर 170 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 43 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में मिचेल मार्श (00) को मार्को यानसेन के हाथों कैच करा दिया।

सलामी बल्लेबाज एडेन मारक्रम (28) ने अर्शदीप के अगले ओवर में तीन चौके मारे लेकिन वह इस दौरान भाग्यशाली भी रहे जब इस तेज गेंदबाज ने उनका कैच टपका दिया।

मारक्रम ने लॉकी फर्ग्युसन (26 रन पर एक विकेट) की लगातार गेंदों पर भी चौका और छक्का मारा लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 18 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का मारा।

कप्तान ऋषभ पंत (02) एक बार फिर नाकाम रहे और ग्लेन मैक्सवेल (22 रन पर एक विकेट) की गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग पर युजवेंद्र चहल को कैच दे बैठे जिससे पांचवें ओवर में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 35 रन हो गया।

सुपर जाइंट्स ने पावर प्ले में तीन विकेट पर 39 रन बनाए।

पूरन और बडोनी ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। पूरन ने मैक्सवेल पर लगातार दो चौके मारे जबकि बडोनी ने मार्को यानसेन (28 रन पर एक विकेट) की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया।

पूरन ने 10वें ओवर में चहल को निशाना बनाते हुए उनके ओवर में दो चौके और एक छक्का मारा और फिर मार्कस स्टोइनिस की लगातार गेंदों पर भी छक्का और चौका जड़ा।

पूरन हालांकि चहल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लॉन्ग ऑफ पर मैक्सवेल को कैच दे बैठे जिससे बडोनी के साथ उनकी 54 रन की साझेदारी का अंत हुआ। उन्होंने 30 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्के मारे।

बडोनी ने फर्ग्युसन पर छक्के के साथ 13वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।

Innings Break!#PBKS got off to a strong start

But #LSG fought back with some firepower

Who will bag the  points?

Updates  https://t.co/j3IRkQFrAa #TATAIPL | #LSGvPBKS | @LucknowIPL | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/RnM23KBBFv

— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2025
डेविड मिलर (19) ने भी मैक्सवेल पर लगातार दो चौकों के साथ तेवर दिखाए लेकिन यानसेन की गेंद पर विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह को कैच दे बैठे।

अब्दुल समद (27) ने आते ही चहल पर छक्का जड़ा और फिर अर्शदीप की लगातार गेंदों पर छक्के और दो चौकों के साथ 18वें ओवर में टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया।

अर्शदीप ने अंतिम ओवर में बडोनी और समद दोनों को आउट किया। बडोनी ने 33 गेंद का सामना करते हुए एक चौका और तीन छक्के मारे।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी