MIvsLSGहार्दिक पांड्या ने टी20 क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट लिये और सूर्यकुमार यादव ने 67 रन की तेजतर्रार पारी खेली लेकिन यह नाकाफी साबित हुआ और लखनऊ सुपरजायंट्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में मुंबई इंडियंस को 12 रन से हरा दिया।
मुंबई के कप्तान पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 36 रन देकर पांच विकेट चटकाए लेकिन लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद आठ विकेट पर 203 रन बनाए।जीत के लिए 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन ही बना सकी।
शारदुल ठाकुर (40 रन पर एक विकेट) ने 19वें ओवर में सिर्फ सात रन देकर किफायती गेंदबाजी की जिसके बाद आवेश खान (40 रन पर एक विकेट) ने आखिरी ओवर में हार्दिक के सामने 22 रन का शानदार बचाव किया।
मैच के 19वें ओवर में मुंबई की टीम ने तिलक वर्मा को रिटायर आउट करने का फैसला किया लेकिन टीम को इसका कोई फायदा नहीं हुआ। । तिलक ने 23 गेंद में 25 रन बनाये।
मैच पर सबसे बड़ा प्रभाव प्लेयर ऑफ द मैच दिग्वेश राठी का रहा। इस गेंदबाज ने बड़े स्कोर वाले मैच में चार ओवर में 21 रन देकर नमन धीर (24 गेंद में 46 रन) का अहम विकेट भी चटकाया।
इससे पहले मिशेल मार्श और एडेन मारक्रम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर लखनऊ को शानदार शुरुआत दिलायी। दोनों ने पहले विकेट के लिए सात ओवर में 76 रन जोड़े। मार्श ने ज्यादा आक्रामक रुख अपनाते हुए 31 गेंद में नौ चौके और दो चौके की मदद से 60 रन बनाये। मारक्रम ने 38 गेंद में 53 रन की पारी के दौरान दो चौके और चार छक्के लगाये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिग्गज रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में विल जैक्स ने रियान रिकेलटन (10) के साथ पारी का आगाज किया लेकिन आकाश दीप (46 रन पर एक विकेट) ने दूसरे ओवर में उनकी पांच रन की पारी को खत्म कर तीन महीने के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी का जश्न मनाया।शारदुल ने अगले ओवर में रिकेलटन को पवेलियन की राह दिखाकर मुंबई की परेशानी बढ़ा दी।
नमन ने हालांकि शारदुल के खिलाफ छक्का जड़ने के बाद अगले ओवर में आकाश के खिलाफ लगातार गेंदों पर दो छक्के और दो चौके लगाकर दबाव कम किया।दूसरे छोर से सूर्यकुमार यादव ने आवेश के खिलाफ छक्का लगाकर हाथ खोला।
राठी ने छठे ओवर में सिर्फ पांच रन देकर मुंबई को पावर प्ले में दो विकेट पर 64 रन पर रोक दिया। उन्होंने अपने अगले ओवर में नमन को बोल्ड कर अर्धशतक पूरा करने से रोक दिया। नमन ने 24 गेंद की पारी में तीन छक्के और चार चौके लगाये। उन्होंने सूर्यकुमार के साथ तीसरे विकेट के लिए 35 गेंद में 69 रन की साझेदारी की।
बिश्नोई के खिलाफ तिलक वर्मा के चौके से मुंबई ने 10वें ओवर में रनों का सैंकड़ा पूरा किया।सूर्यकुमार ने 14वें ओवर में इसी गेंदबाज के खिलाफ शानदार चौके के साथ 31 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।
वह आवेश की ऑफ स्टंप की बाहर की गेंद को फाइन लेग के ऊपर से खेलने की कोशिश को गेंद को हवा में लहरा बैठे लेकिन अब्दुल समद से शानदार कैच लपका। उन्होंने 43 गेंद की पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया।मुंबई को इस समय 23 गेंद में 52 रन की जरूरत थी और कप्तान हार्दिक ने क्रीज पर आते ही चौके के साथ खाता खोला।
अब तक शानदार गेंदबाजी करने वाले राठी के खिलाफ हार्दिक ने चौका लगाया जिससे मुंबई ने ओवर से 11 रन बटोरे जिससे टीम को दो ओवर में 29 रन की जरूरत थी।शारदुल ने 19वें ओवर की शुरुआती पांच गेंद पर सिर्फ पांच रन दिये जिसके बाद मुंबई की टीम ने तिलक वर्मा को रिटायर आउट करने का फैसला किया। उनकी जगह मैदान पर आये सेंटनर ने दो रन के साथ खाता खोला।
मुंबई को आखिरी ओवर में 22 रन की जरूरत थी और हार्दिक ने आवेश के खिलाफ छक्का लगाकर रोमांच बढ़ा दिया लेकिन इस गेंदबाज ने आखिरी पांच गेंदों में हार्दिक को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया और लखनऊ 12 रन से जीत दिला दी।पंड्या ने चार ओवर में 36 रन देकर पांच विकेट लिये। उन्होंने मारक्रम (53), निकोलस पूरन (12), ऋषभ पंत (दो), डेविड मिलर (27) और आकाश दीप (शून्य) के विकेट झटके।
मार्श और मारक्रम ने लखनऊ को शानदार शुरुआत दिलाई जिससे पावरप्ले में टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 69 रन था लेकिन हार्दिक ने इसके बाद गेंदबाजी में अच्छे बदलाव कर मैच में मुंबई की वापसी कराई।
कलाई के खब्बू स्पिनर विग्नेश पुथुर ने सातवें ओवर में अपनी गेंद पर ही खतरनाक साबित हो रहे मार्श को चलता किया।
हार्दिक ने इसके बाद खुद गेंदबाजी पर आने का फैसला किया और अपने शुरुआती दो ओवरों में पूरन और पंत के अहम विकेट लिये। उन्होंने नौवें ओवर में दीपक चाहर के हाथों कैच कराकर पूरन को पवेलियन की राह दिखायी तो वही खराब लय में चल रहे पंत का मुश्किल कैच स्थानापन्न खिलाड़ी कोबिन बॉश ने लपका। पंत छह गेंद में सिर्फ दो रन बना सके। उन्होंने इससे पहले तीन पारियों में शून्य, 15 औश्र दो रन का योगदान दिया है।पंत के आउट होते समय लखनऊ का स्कोर 10.4 ओवर में 107 रन रन था।
अब तक खराब लय में चल मारक्रम ने एक छोर संभाले रखा जबकि दूसरे छोर से आयुष बडोनी (14 गेंद में 30 रन) और डेविड मिलर (14 गेंद में 27 रन) ने तेजी से रन बनाये।इससे पहले दीपक चाहर ने अपने पहले और पारी के दूसरे ओवर में 15 रन लुटाये। मार्श ने इस ओवर में दो जबकि मारक्रम ने एक चौका लगाय।
मार्श ने इसके बाद बोल्ट के खिलाफ छक्का और चौका लगाकर रनगति को तेज किया।उन्होंने सेंटनर के ओवर में दो चौके लगाये जबकि पिछले मैच के नायक अश्वनी कुमार का स्वागत छठे ओवर में छक्के से करने के बाद ओवर में तीन चौके लगाये। अश्वनी ने इस ओवर में 23 रन लुटाये जबकि मार्श ने 27 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह चार मैच में उनका तीसरा पचासा है।
मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नेट (अभ्यास) सत्र के दौरान घुटने में चोट लगने के कारण इस मैच को नहीं खेल पाये।हार्दिक ने टॉस के समय कहा, रोहित को नेट्स में घुटने में चोट लग गयी थी और वह इस मैच बाहर है। (भाषा)