दिन का खेल खत्म होने तक बड़ौदा ने फॉलोआन खेलते हुए एक विकेट पर 41 रन बनाए लिए। कल के स्कोर दो विकेट पर 36 रन से आगे खेलते हुए बड़ौदा ने 54 रन तक चार विकेट गवां दिए। लेकिन इसके बाद युसूफ पठान (111) की शतकीय पारी और कप्तान इरफान पठान (80) की अर्ध शतकीय पारी ने टीम को संभाला। दोनों ने 188 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से निकाला।