एंडी ने सोमवार को यहां एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय टीम में नंबर 4 पर बल्लेबाजी पर फंसे पेंच को लेकर कहा कि महेंद्र सिंह धोनी नंबर 4 के लिए सबसे योग्य बल्लेबाज हैं, क्योंकि उनके पास ढेर सारा अनुभव है और उनमें मैच के मिजाज को बदलने की काबिलियत है।
विश्व कप में खिताब के सबसे बड़े दावेदार के लिए एंडी ने भारत का नाम लेते कहा कि अपनी गेंदबाजी में विविधता के चलते भारत विश्व कप को जीतने का प्रबल दावेदार है। एंडी ने कहा कि भारत की टीम में अच्छे विविधता वाले गेंदबाज हैं, जो इंग्लैंड की परिस्थितियों का बखूबी फायदा उठा सकते हैं जिसके चलते भारत विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार है।
उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं और खासतौर पर बुमराह। भुवनेश्वर इंग्लैंड की परिस्थितियों को देखते हुए शानदार हैं, क्योंकि वे दोनों तरफ गेंद को स्विंग करा सकते है। शमी ने भी मुझे प्रभावित किया है और बुमराह तो गजब की फॉर्म में चल रहे हैं।