मुंबई। एमएस धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के फैंस के लिए बुरी खबर! क्रिकेट के मैदान पर अब धोनी शायद ही वापस लौटेंगे। इसकी वजह यह है कि राष्ट्रीय चयनकर्ता अब अपना मन बना चुके हैं कि धोनी की जगह किसी अन्य युवा को तैयार किया जाए, जो टीम इंडिया के लिए भविष्य में काम आ सके।
पता चला है कि धोनी की जगह संजू सेमसन को लेने जा रहे हैं। 24 अक्टूबर को जब चयनकर्ता बांग्लादेश के खिलाफ 3 नवंबर से शुरू होने जा रही घरेलू सीरीज के लिए टीम का चुनाव करेंगे, उसमें संजू को मौका दिया जाना तय है। भारत और बांग्लादेश के बीच 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
यह सस्पेंस अब तक बना हुआ है कि बीसीसीआई में सौरव गांगुली की एंट्री के बाद धोनी का क्रिकेट भविष्य क्या होगा। गांगुली पहले ही साफ कर चुके हैं कि वे 23 अक्टूबर को बीसीसीआई के अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बैठने के बाद 24 अक्टूबर को टीम का चयन करने वाले चयनकर्ताओं की बात सुनेंगे, फिर अपना रुख साफ करेंगे। गांगुली ने यह कहा था कि वे व्यक्तिगत रूप से धोनी से बात करेंगे।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब चयनकर्ता धोनी को हमेशा के लिए आराम देने का फैसला कर चुके हैं तो फिर गांगुली की बात करने के कोई मायने नहीं रह जाते। हां, यह हो सकता है कि गांगुली धोनी को सम्मान संन्यास लेने के लिए कोई योजना सामने रख दें।