रविवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले वनडे से पहले कुंबले ने कहा, पहला चरण शायद मेरे लिए आसान था क्योंकि मेरी उम्र हो गई थी, मेरे लिए यह कहना आसान था कि महेंद्र सिंह धोनी जिम्मेदारी संभालें। उस समय मेरे लिए जारी रखना मुश्किल था, शरीर इच्छुक नहीं था लेकिन मैंने सोचा कि मेरे लिए छोड़ने का सही समय था। महेंद्र सिंह धोनी भी टेस्ट कप्तानी संभालने के लिए तैयार थे। धोनी का बतौर कप्तान शानदार कार्यकाल 2007 में विश्व टी20 जीत के साथ शुरू हुआ।
कुंबले ने कहा, वहां से 2007 तक, 2007 से 2017 तक, कप्तानी के 10 साल शानदार रहे। इससे महेंद्र सिंह धोनी की बतौर कप्तान काबिलियत दिखी और साथ ही वह उस बदलाव के दौर के दौरान क्या हासिल करने योग्य था और उस समय पर जब सीनियर खिलाड़ी जा चुके थे। ऐसे समय में कप्तान के तौर पर टीम में आना आसान नहीं था, क्योंकि तब इतने सारे सीनियर खिलाड़ी टीम में थे, लेकिन उसने बहुत अच्छी तरह उनका इस्तेमाल किया। (भाषा)