धोनी की धुरंधर बल्लेबाजी और शानदार विकेटकीपिंग करते देखा होगा, लेकिन 2015 में बांग्लादेश दौरे में मीरपुर में मैच के दौरान धोनी को अचानक मैदान छोड़ना पड़ा और उनकी जगह विराट कोहली ने विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाई।
भारतीय कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी मैदान से अचानक बाहर चले गए। दर्शकों को समझ नहीं आया क्या हो रहा है, लेकिन बाद में जब दर्शकों को इस बात की जानकारी हुई कि धोनी नेचर कॉल की वजह से मैच से बाहर गए थे तो वे अपनी हंसी नहीं रोक सके।