मुंबई। राष्ट्रीय चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने कुछ समय पहले कहा था कि विकेटकीपर महेन्द्रसिंह धोनी को 2019 में होने वाले विश्व कप में उतरने के लिए अपने प्रदर्शन में सुधार लाना होगा, लेकिन अब उनका मानना है कि धोनी दुनिया के नंबर एक विकेटकीपर हैं और वे विश्व कप तक टीम का हिस्सा रहेंगे।
धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज और टी-20 मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया है। वे न केवल बल्लेबाजी से बल्कि विकेट के पीछे अपने प्रदर्शन से युवा विकेटकीपरों को मात दे रहे हैं। विकेटकीपरों के संदर्भ में और खासतौर पर धोनी के बारे में प्रसाद ने कहा कि हम भारत ए के दौरे से कुछ विकेटकीपरों को तैयार कर रहे हैं लेकिन हमने 2019 के विश्वकप तक धोनी को ही बनाए रखने का फैसला किया है।
प्रसाद ने एक बात और स्पष्ट कर दी है कि जिन युवा विकेटकीपरों को भी मौका दिया गया है उनमें से कोई भी धोनी के करीब तक भी नहीं पहुंचता है। इससे ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे युवा विकेटकीपरों को झटका लग सकता है जो धोनी की जगह लेने की उम्मीद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम युवा विकेटकीपरों को भारत के ए दौरे की टीम में जगह देंगे और देखेंगे कि वे अपने प्रदर्शन में सुधार कर पाते है या नहीं। (वार्ता)