36 साल के धोनी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में कुलदीप यादव की गेंद पर ऐडेन मार्करम को स्टंप कर विकेट के पीछे अपना 400वां शिकार पूरा किया। धोनी के बाद नयन मोंगिया दूसरे सबसे सफल भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 140 वनडे मैचों में 154 कैच और स्टंप्स किए हैं।