धोनी की बायोपिक पर इस क्रिकेटर का आया चौंकाने वाला बयान

गुरुवार, 13 अक्टूबर 2016 (20:03 IST)
टीम इंडिया के वन-डे कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' धूम मचा रही है। फिल्म को लेकर कई चर्चाएं हो रही हैं। इसी फिल्म को लेकर क्रिकेटर ने चौंकाने वाला बयान दिया है। भारतीय टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा कि वे धोनी की बायोपिक देख चौंक गए हैं। 
एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कार्तिक ने कहा कि फिल्म के एक दृश्य को देखकर वे चौंक गए। कार्तिक के मुताबिक फिल्म के एक सीन में भारतीय चयनकर्ता और उस समय के भारतीय टीम के कप्तान सौरव गांगुली को टीम के लिए एक विकेटकीपर बल्लेबाज को लेकर चर्चा करते हुए दिखाया गया है जिसमें अंत में सौरव गांगुली ने धोनी के नाम पर मुहर लगाई और दिनेश कार्तिक को ड्रॉप किया गया, कार्तिक ने कहा कि मुझे कभी भी ऐसा नहीं लगा, कि चयनकर्ताओं ने मुझे टीम में मौका नहीं दिया, और न ही मेरी कभी भी चयनकर्ताओं से इस विषय में बात हुई। कार्तिक ने कहा कि यदि आप में प्रतिभा है तो आप को कोई रोक नहीं सकता। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें