कल्याणी (पश्चिम बंगाल)। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली झारखंड की टीम ने यहां जम्मू-कश्मीर को छ: विकेट से हराकर विजय हजारे ट्राफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। हैदराबाद से 21 रन की हार के कारण झारखंड का अभियान गड़बड़ा गया था और उसे जम्मू-कश्मीर पर बड़ी जीत तथा हैदराबाद की सेना के हाथों हार की दरकार थी।
उधर कल्याणी में झारखंड ने जम्मू कश्मीर को ओवैश शाह (59) और कप्तान परवेज रसूल (45) की अच्छी पारियों के बावजूद 43 ओवर में 184 रन पर आउट कर दिया। बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने 42 रन देकर पांच विकेट लेकर इसमें अहम भूमिका निभायी। झारखंड ने 35 ओवर में चार विकेट पर 185 रन बनाकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
धोनी ने 17 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 19 रन बनाए। कुमार देवब्रत ने टीम की तरफ से सर्वाधिक 78 रन बनाए। कर्नाटक ग्रुप डी में अपने सारे मैच जीतकर पहले ही अंतिम आठ में जगह सुनिश्चित कर चुका था। झारखंड और हैदराबाद के समान 16 अंक रहे लेकिन धोनी की टीम बेहतर रन गति से नाकआउट में पहुंचने में सफल रही।