श्रीलंका के कुमार संगकारा 383 कैच, दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर 402 कैच और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट 417 कैच लपककर धोनी से आगे हैं। स्टंपिंग और कैच मिलाकर धोनी विकेट के पीछे अब तक 407 शिकार कर चुके हैं और इस मामले में भी वह दुनिया में चौथे नंबर पर हैं। कुल शिकार के मामले में बाउचर (424) तीसरे, गिलक्रिस्ट (472) दूसरे और संगकारा (482) पहले स्थान पर है।