श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड(एसएलसी) ने जारी बयान में बताया कि तेज गेंदबाज मलिंगा ने दो बार अपने करार का उल्लंघन किया है, जिसके अनुसार उन्हें बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अनुमति के बिना मीडिया में कुछ भी कहने का अधिकार नहीं था।
एसएलसी ने कहा कि मलिंगा के उनके 19 जून को किए गए पहले उल्लंघन और फिर 21 जून को दूसरे उल्लंघन के बाद बोर्ड की कार्यकारी समिति ने तुरंत अनुशासत्मक कार्रवाई का निर्णय किया है, जिसकी अगुवाई तीन सदस्यीय समिति करेगी। यह समिति अपनी सुनवाई के बाद कार्यकारी समिति को रिपोर्ट सौंपेंगी।