ट्रेनिंग उपकरण के कारण मैनचेस्टर यूनाइटेड-बोर्नमोथ मैच रद्द

सोमवार, 16 मई 2016 (12:49 IST)
मैनचेस्टर। मैनचेस्टर यूनाइटेड और बोर्नमोथ के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में जिस संदिग्ध चीज के कारण मैच रद्द करना पड़ा वह असल में एक नकली उपकरण था, जो मैदान पर 4 दिन पहले ट्रेनिंग कार्यक्रम के दौरान वहीं छूट गया था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

 
आतंकी हमले को लेकर यूरोप में अलर्ट के बीच ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने रविवार देर रात पुष्टि की कि जिस उपकरण को निष्क्रिय करने के लिए नियंत्रित विस्फोट किया गया था वह असल में डमी बम था, जो बुधवार को स्ट्रेटफोर्ट एंड के टॉयलेट में छूट गया था।
 
जीएमपी के सहायक प्रमुख कांस्टेबल जान ओ हेयर ने कहा कि सोमवार के नियंत्रित धमाके के बाद हमें पता चला कि वह चीज असल में ट्रेनिंग उपकरण था, जो निजी कंपनी अपने ट्रेनिंग कार्यक्रम के बाद गलती से वहां छोड़ गई थी। इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में विस्फोटक खोज निकालने वाले कुत्तों ने भी हिस्सा लिया था।
 
उन्होंने कहा कि यह चीज विस्फोटक नहीं निकली लेकिन देखने में यह असली लग रही थी और स्टेडियम को खाली कराने का फैसला सही था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें