सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने शनिवार को यहां जामिया में आयोजित कार्यक्रम में अपने पति मंसूर अली खान पटौदी की याद में इस पैवेलियन का अनावरण किया। इस मौके पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, विश्वविवद्यालय के कुलपति प्रोफेसर तलत अहमद तथा विश्वविद्यालय के सभी डीन, विभाग प्रमुख और छात्र मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि पहले यह काम्पलैक्स भोपाल ग्राउंड के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद में इसे पटौदी की माता और भोपाल की बेगम साजिदा सुल्तान ने विश्वविद्यालय को दान कर दिया था। इस मौके पर भावुक दिखीं शर्मिला ने कहा, टाइगर पटौदी को अपने खेल से बहुत प्यार था और उनका एक ही लक्ष्य होता था मैच को जीतना। (वार्ता)