बिशन सिंह बेदी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए कई भारतीय क्रिकेटर

मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 (18:05 IST)
कपिल देव और वीरेंद्र सहवाग सहित क्रिकेट जगत की कई हस्तियां मंगलवार को महान भारतीय स्पिनर बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) के अंतिम संस्कार के समय उपस्थित थे।
 
बेदी का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वह 77 वर्ष के थे।
 
भारत की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव (Kapil Dev), मदन लाल (Madan Lal), सहवाग (Virender Sehwag) और कीर्ति आजाद (Kirti Azad) सहित भारतीय क्रिकेट के कई खिलाड़ियों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।
 
इस अवसर पर आशीष नेहरा (Ashish Nehra), वर्तमान में अफगानिस्तान की टीम के सहयोगी स्टाफ के सदस्य अजय जडेजा (Ajay Jadeja) और बेदी से स्पिन के गुर सीखने वाले मुरली कार्तिक (Murali Kartik) भी उपस्थित थे।
लोधी शवदाहगृह में इस अवसर पर मौजूद एक पूर्व क्रिकेटर ने कहा,‘‘प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके कई खिलाड़ी भी इस अवसर पर मौजूद थे। वह महान क्रिकेटर ही नहीं बहुत अच्छे इंसान भी थे।’’
अमृतसर में 1946 में जन्मे बेदी ने भारत की तरफ से 67 टेस्ट मैच में 266 विकेट लिए। वह भारतीय स्पिन चौकड़ी के सदस्य थे, जिसमें उनके अलावा इरापल्ली प्रसन्ना, भागवत चद्रशेखर और श्रीनिवास वेंकटराघवन शामिल थे। (Indian spin quartet  Erapalli Prasanna and Srinivas Venkataraghavan, Bhagwat Chandrasekhar, and Bishen Singh Bedi)  (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी