स्टोनिस के नाबाद शतक के बावजूद ऑस्ट्रेलिया हारा

सोमवार, 30 जनवरी 2017 (18:17 IST)
ऑकलैंड। ऑलराउंडर मार्कस स्टोनिस के नाबाद 146 रनों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सोमवार को यहां 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। 
 
स्टोनिस का यह केवल दूसरा वनडे मैच है जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए और बाद में न्यूजीलैंड के आक्रमण पर हावी होकर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को पंख लगाए थे। ऑस्ट्रेलिया के सामने 287 रनों का लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम 47 ओवर में 280 रन पर आउट हो गई। इससे पहले न्यूजीलैंड ने निएल ब्रूम (73) और मार्टिन गुप्टिल (61) के अर्द्धशतकों की मदद से 9 विकेट पर 286 रन बनाए थे।
 
स्टोनिस ने तब क्रीज पर कदम रखा, जब ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट पर 54 रन के स्कोर पर संघर्ष कर रहा था। उन्होंने बड़ी कुशलता से अपनी पारी को संवारा। उनका 146 रनों का स्कोर ऑस्ट्रेलिया के 7वें नंबर के बल्लेबाज का वनडे में नया रिकॉर्ड है। उन्होंने अपनी 117 गेंदों की पारी में 9 चौके और 11 छक्के लगाए। 
 
इस 27 वर्षीय ऑलराउंडर ने जोश हेजलवुड के साथ आखिरी विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की लेकिन इस दौरान हेजलवुड ने 1 भी गेंद नहीं खेली। स्टोनिस ने स्ट्राइक अपने पास रखी ताकि वे टीम को लक्ष्य तक पहुंचा सके।
 
हेजलवुड के रन आउट होने से न्यूजीलैंड जीत दर्ज करने में सफल रहा। स्टोनिस के बाद ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरा सबसे बड़ा स्कोर नौवें नंबर के बल्लेबाज पैट कमिन्स (36) ने बनाया। न्यूजीलैंड की तरफ से मिशेल सैंटनर ने 3 जबकि लॉकी फर्गुसन और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 विकेट हासिल किए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें