स्टोनिस का यह केवल दूसरा वनडे मैच है जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए और बाद में न्यूजीलैंड के आक्रमण पर हावी होकर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को पंख लगाए थे। ऑस्ट्रेलिया के सामने 287 रनों का लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम 47 ओवर में 280 रन पर आउट हो गई। इससे पहले न्यूजीलैंड ने निएल ब्रूम (73) और मार्टिन गुप्टिल (61) के अर्द्धशतकों की मदद से 9 विकेट पर 286 रन बनाए थे।
स्टोनिस ने तब क्रीज पर कदम रखा, जब ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट पर 54 रन के स्कोर पर संघर्ष कर रहा था। उन्होंने बड़ी कुशलता से अपनी पारी को संवारा। उनका 146 रनों का स्कोर ऑस्ट्रेलिया के 7वें नंबर के बल्लेबाज का वनडे में नया रिकॉर्ड है। उन्होंने अपनी 117 गेंदों की पारी में 9 चौके और 11 छक्के लगाए।