यह कीवी खिलाड़ी बना 2 देशों की ओर से टी-20 अर्धशतक लगाने वाला पहला बल्लेबाज, स्कोर भी रहा समान
गुरुवार, 18 नवंबर 2021 (15:07 IST)
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए भारत बनाम न्यूजीलैंड के पहले टी-20 मैच में जब न्यूजीलैंड टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार के हाथों डेरेल मिचेल का विकेट खो बैठी तो क्रीज पर आए बाएं हाथ के बल्लेबाज मार्क चैंपमैन।
ऐसा लगा था कि यह युवा खिलाड़ी पहली बार भारत में खेल रहा है, क्या ही कर पाएगा लेकिन न्यूजीैलैंड के लिए एक सम्मानजनक स्कोर की नींव इस ही खिलाड़ी ने रखी। पारी का पहला चौका भी चैंपमैन ने मारा।
गुप्तिल और चैपमैन ने दूसरे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की। पारी के 14वें ओवर में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चैपमैन को बोल्ड किया। लेकिन इस दौरान चैपमैन सिर्फ न्यूजीलैंड टीम के लिए अनमोल पारी तो खेल ही गए थे साथ में एक रिकॉर्ड भी बना गए थे।
उन्होंने स्पिनर अक्षर पटेल की गेंद पर छक्का जड़कर न्यूजीलैंड की ओर से खेलते हुए अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक बनाया। चैपमैन ने अपना अर्धशतक 45 गेंदो में पूरा किया।
हॉंगकॉंग में जन्मे चैंपमेन इससे पहले हॉंंगकॉंग टीम की ओर से भी एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक जमा चुके थे। इस कारण वह दो देशों की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक जमाने वाले विश्व क्रिकेट में पहले बल्लेबाज बने।
चैंपमैन ने अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण 2014 में किया था और इस ही साल उन्होंने ओमान के खिलाफ नाबाद अर्धशतक जड़ा था। इसके बाद वह न्यूजीलैंड देश रहने आ गए थे।
Mark Chapman today became the first player in T20Is to score half-centuries for two teams
दिलचस्प बात यह है कि 7 साल पहले भी उन्होंने ओमान के खिलाफ 63 रन बना थे। वहीं अश्विन की गेंद पर बोल्ड होने से पहले चैपमैन ने भारत के खिलाफ भी 50 गेंदों पर 63 रन में 6 चौके और 2 छक्के लगाए।
फरवरी 2018 में उन्होंने न्यूजीलैंड टीम के लिए अपना टी-20 पदार्पण किया और 2 देशों के लिए टी-20 मैच खेलने वाले वह छठवें क्रिकेटर बन गए। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर से पहले उन्होंने कई समय ऑकलैंड क्रिकेट टीम में अपनी सेवाएं दी।