तूफानी शतक जड़कर पाक के खिलाफ इस कीवी बल्लेबाज ने करवाई सीरीज में बराबरी, बना मैन ऑफ द मैच और सीरीज

मंगलवार, 25 अप्रैल 2023 (13:58 IST)
रावलपिंडी:मार्क चैपमैन के करियर के पहले शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 के बराबर की।

न्यूजीलैंड के सामने 194 रन का लक्ष्य था लेकिन 10वें ओवर तक उसका स्कोर चार विकेट पर 73 रन था। चैपमैन ने यहीं से जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने 57 गेंदों पर 11 चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 104 रन बनाए तथा जेम्स नीशम (25 गेंदों पर नाबाद 45) के साथ पांचवें विकेट के लिए नौ ओवर में 121 रन की अटूट साझेदारी की। इससे न्यूजीलैंड ने 19.2 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया।

Player of the match and player of the series awards for Mark Chapman.#PAKvNZ | #CricketMubarak pic.twitter.com/dJ5uwy9afa

— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 24, 2023
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर पांच विकेट पर 193 रन बनाए थे। उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 62 गेंदों पर नाबाद 98 रन बनाए जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल हैं। इस विकेटकीपर बल्लेबाज के अलावा इफ्तिखार अहमद ने 36 और इमाद वसीम ने 31 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए ब्लेयर टिकनर ने 33 रन देकर तीन विकेट लिये।

“One of the most special knocks I’ve ever played”. Hear from Mark Chapman on his maiden T20I hundred and a look toward the ODI series starting on Thursday in Rawalpindi Scorecard | https://t.co/LQYprxuVsa #PAKvNZ #CricketNation #Cricket pic.twitter.com/pO12S5Cdnv

— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) April 25, 2023
न्यूजीलैंड के लिए यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि उसके प्रमुख खिलाड़ी भारत में इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। उसने पाकिस्तान के खिलाफ खेल के सबसे छोटे प्रारूप में दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य भी हासिल किया।न्यूजीलैंड की टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह 100वीं जीत है।दोनों टीमों के बीच अब पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेली जाएगी जिसका पहला मैच गुरुवार को रावलपिंडी में होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी