सैमुअल्स पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना

सोमवार, 4 अप्रैल 2016 (16:43 IST)
कोलकाता। आईसीसी ट्वंटी 20 विश्व कप विजेता टीम के अहम खिलाड़ी मार्लोन सैम्युअल्स पर कोलकाता के ईडन गार्डन में हुए फाइनल मैच के दौरान नियमों के उल्लंघन के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मैच फीस पर 30 फीसदी जुर्माना लगाया है। 
         
ईडन गार्डन में रविवार को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए पुरुष विश्व कप फाइनल के दौरान सैमुअल्स को आईसीसी नियमों के लेवल वन नियम उल्लंघन का दोषी पाया गया, जिसके बाद उनके मैच फीस पर 30 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है। 
 
कैरेबियाई खिलाड़ी पर आईसीसी के 2.1.4 नियम (किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में साथी खिलाड़ियों या सपोर्ट स्टाफ के सदस्य के प्रति आपत्तिजनक भाषा या हावभाव दिखाने) के तहत यह कार्रवाई की गई है।
        
दरअसल मैच के आखिरी ओवर के दौरान जब वेस्टइंडीज लक्ष्य का पीछा कर रहा था तब सैमुअल्स ने इंग्लिश गेंदबाज बेन स्टोक्स के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग किया था। सैमुअल्स ने अपने इस अपराध को स्वीकार किया है, जिसके बाद उनके खिलाफ आधिकारिक कार्रवाई नहीं होगी। 
         
सैमुअल्स के खिलाफ आईसीसी के एलीट पैनल रेफरी रंजन मदुगले ने इस कार्रवाई और सजा का निर्धारण किया है जबकि मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना, रॉड टकर, थर्ड अंपायर मरायस एरासमस और फोर्थ अंपायर ब्रुस आक्सफोर्ड ने यह आरोप खिलाड़ी के खिलाफ प्रस्तावित किए थे।
          
कैरेबियाई खिलाड़ी के खिलाफ यह पहले लेवल का आरोप था, जिसमें आरोपी खिलाड़ी को न्यूनतम पेनल्टी या डांट फटकार कर छोड़ दिया जाता है। इसमें अधिकतम सजा मैच फीस पर 50 फीसदी का जुर्माना है। खिताबी मुकाबले में सैमुअल्स नाबाद 85 रन की पारी की बदौलत 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए थे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें