फैब फोर में शामिल नहीं, फिर भी यह बल्लेबाज बना टेस्ट में नंबर 1

बुधवार, 22 दिसंबर 2021 (16:13 IST)
दुबई: मार्नस लाबुशेन और बाबर आज़म ने टेस्ट और टी20 अंतर्राष्ट्रीय की बल्लेबाज़ी रैंकिंग में नंबर-1 का स्थान हासिल कर लिया है। लाबुशेन ने एशेज़ में जहां अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है तो बाबर ने हाल ही में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेली गई घरेलू टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ के तीसरे और आख़िरी मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

ज्यादातर मौकों पर विराट कोहली, जो रूट, स्टीव स्मिथ या फिर केन विलियमसन के पास टेस्ट के नंबर 1 का ताज रहता है । यह पहली मर्तबा है कि कोई बल्लेबाज फैब फोर में शामिल नहीं है और नंबर 1 रैंक तक पहुंचा है।

अगस्त 2019 में खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट में स्टीव स्मिथ के कनकशन रिप्लेसमेंट के तौर आए लाबुशेन ने तब से लगातार टेस्ट में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। 20 टेस्ट मैचों में उनकी औसत इस समय 62.14 है, मौजूदा एशेज़ सीरीज़ में भी लाबुशेन ज़बरदस्त रंग में हैं। उन्होंने अब तक 74, 0*, 103 और 51 रन की पारी खेली है, जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर 2-0 की बढ़त बना रखी है।

 Labuschagne dethrones Root
 Starc makes significant gains

Australia stars shine in the latest @MRFWorldwide ICC Men’s Test Player Rankings.

 https://t.co/DNEarZ8zhm pic.twitter.com/W3Aoiy3ARP

— ICC (@ICC) December 22, 2021
लाबुशेन ने सीरीज़ की शुरुआत नंबर-4 रैंकिंग के साथ की थी, और अब करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग प्वाइंट्स (912) के साथ पहली बार टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट से जगह छीन ली है, रूट ने इस सीरीज़ में अब तक 0, 89, 62 और 24 रन बनाए हैं। रूट अब दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं, जबकि तीसरे स्थान पर स्मिथ हैं। केन विलियम्सन चौथे और रोहित शर्मा पांचवें पायदान पर मौजूद हैं।

दूसरी तरफ़ कुछ समय पहले ख़राब फ़ॉर्म की वजह से टी20 अंतर्राष्ट्रीय में नंबर-1 की बल्लेबाज़ी रैंकिंग गंवाने वाले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म एक बार फिर अव्वल नंबर के टी20 अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाज़ बन गए हैं। वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ घरेलू टी20 सीरीज़ में बाबर के लिए पहले दो मैच अच्छे नहीं रहे थे, जब उन्होंने 0 और 7 का स्कोर बनाया था।

 Babar Azam surges to the
 Mohammad Rizwan into the top three

Significant gains for Pakistan batters in the latest @MRFWorldwide ICC Men’s T20I Player Rankings  https://t.co/hBFKXGWUp4 pic.twitter.com/qqUfYsFGkA

— ICC (@ICC) December 22, 2021
लेकिन तीसरे और आख़िरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय में बाबर ने 53 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेलते हुए पाकिस्तान को 3-0 से जीत दिलाई और ख़ुद एक बार फिर नंबर-1 का स्थान हासिल कर लिया है। वह इंग्लैंड के डेविड मलान के साथ संयुक्त तौर पर सर्वोच्च रैंकिंग साझा कर रहे हैं।

बाबर के सलामी साझेदार मोहम्मद रिज़वान भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाज़ी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इन दो बदलाव का मतलब है दक्षिण अफ़्रीका के एडन मारक्रम अब चौथे स्थान पर आ गए हैं जबकि भारत के लोकेश राहुल पांचवें पायदान पर हैं।

गेंदबाज़ों की बात करें तो मिशेल स्टार्क काफ़ी समय के बाद एक बार फिर टॉप-10 के अंदर आ गए हैं, वह नौवें स्थान पर हैं। स्टार्क ने एडिलेड टेस्ट में 80 रन देकर छह विकेट झटके थे , जिसमें पहली पारी में चार विकेट शामिल थे। टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज़ का ताज अभी भी पैट कमिंस के सिर है, दूसरे नंबर पर भारत के रविचंद्रन अश्विन हैं, जबकि तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के शाहीन आफरीदी, चौथे स्थान पर न्यूज़ीलैंड के टिम साउदी और पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड मौजूद हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें