भारत दौरे से पहले न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को मिली पूर्व ओपनर से चेतावनी (Video)

WD Sports Desk

बुधवार, 25 सितम्बर 2024 (13:00 IST)
न्यूजीलैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का मानना है कि भारत के आगामी टेस्ट दौरे पर उनकी टीम बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती स्पिन गेंदबाजों से निपटने की होगी।विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के शुरुआती चक्र (2019-21) का फाइनल खेलने वाली भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 16 अक्टूबर से तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में खेलेगी। इस श्रृंखला के मैच बेंगलुरु, पुणे और मुंबई में खेले जायेंगे।

गुप्टिल ने मंगलवार को यहां  लीजेंड्स लीग क्रिकेट के इतर ‘PTI’ (भाषा) को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘ भारत में आपको कभी-कभी लगता है कि आप रन बना ही नहीं सकते हैं। भारत की सबसे कठिन बात यह है कि यहां गेंद की स्पिन का अंदाजा लगाना मुश्किल है। कई बार गेंद जरूरत से ज्यादा टर्न होती है तो कई बार सीधी रह जाती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप कभी नहीं जानते कि कौन सी गेंद टर्न लेने वाली है और कौन सी सीधी जाने वाली है। ऐसे में आपको हमेशा सोचते रहना होगा, आपको मानसिक रूप से हमेशा मजबूत और अपने खेल में शीर्ष पर रहना होगा।’’


ALSO READ: IND vs BAN 2nd Test : कैसी होगी दूसरे मैच की पिच? कुलदीप को मिलेगा मौका? जानें संभावित Playing XI

EXCLUSIVE | VIDEO: Former New Zealand cricketer Martin Guptill says picking the ball that turns and one that does not will be the biggest challenge for NZ in India.

"You feel like you can never score sometimes, that's the hardest thing about coming here to India. The ball's… pic.twitter.com/qEJeBzdfgq

— Press Trust of India (@PTI_News) September 24, 2024
भारतीय टीम घरेलू मैदान पर पिछले 17 श्रृंखलाओं से अजेय है। गुप्टिल ने कहा कि भारत पर जीत हासिल करने के लिए दबाव बनाना होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ भारत में किसी टीम के लिए अपने खेल के शीर्ष पर होना काफी मुश्किल है। लेकिन आपको जब भी ऐसा मौका मिले आपको इस तरह के मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहिये।’’

उन्होंने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड के खिलाड़ी के लिए खास कर यहां खेलना परेशानी भरा है। यहां काफी गर्मी और उमस के साथ परिस्थितियां आपके अनुकूल नहीं होती है।’’

गुप्टिल से जब पूछा गया कि न्यूजीलैंड के लिए रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह से ज्यादा खतरनाक कौन होगा तो उन्होंने कहा, ‘‘ दोनों, मेरा मतलब है कि आप इस तथ्य को भी नजर अंदाज नहीं कर सकते कि रविंद्र जडेजा ने भी 86 रन बनाये।  उनकी और अश्विन की साझेदारी ने टीम को मुश्किल स्थिति से निकाला। ’’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी