गुप्टिल का आतिशी शतक बेकार, ऑस्ट्रेलिया की रिकॉर्ड जीत

शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018 (17:35 IST)
ऑकलैंड। ओपनर मार्टिन गुप्टिल का मात्र 49 गेंदों में बनाया गया तूफानी शतक बेकार चला गया। ऑस्ट्रेलिया ने डीआरसी शॉर्ट की 76 और आरोन फिंच की नाबाद 36 रनों की शानदार पारी के दम पर न्यूजीलैंड को त्रिकोणीय ट्वंटी-20 सीरीज के रोमांचक मुकाबले में शुक्रवार को 7 गेंद शेष रहते 5 विकेट से हरा दिया।


ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह ट्वंटी-20 इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत हासिल की। गुप्टिल ने 49 गेंदों में शतक ठोका। उन्होंने 54 गेंदों पर 6 चौके और 9 छक्के उड़ाते हुए 105 रन बनाए जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 243 रनों का मजबूत स्कोर बना लिया। लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाज इस स्कोर का बचाव नहीं कर पाए।

लक्ष्य मुश्किल था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवरों में 5 विकेट पर 245 रन बनाकर रिकॉर्ड जीत हासिल की। शॉर्ट ने 44 गेंदों पर 76 रनों की पारी में 8 चौके और 3 छक्के लगाए जबकि फिंच ने मात्र 14 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के ठोककर मैच 7 गेंद पहले समाप्त कर दिया। फिंच ने कोलिन डी ग्रैंडहोम पर विजयी छक्का मारा। शॉर्ट अपनी शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' बने। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी