सजा काट चुके मार्टिन जैकब बने बड़ौदा रणजी टीम के कोच

बुधवार, 14 सितम्बर 2016 (17:32 IST)
नई दिल्ली। बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने पूर्व क्रिकेटर और आपराधिक मामले में हाल ही में जेल से रिहा होने वाले जैकब मार्टिन को रणजी टीम का कोच नियुक्त किया गया है। 
भारत की ओर से 10 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले मार्टिन को मानव तस्करी के मामले में राजधानी के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से वर्ष 2009 में हिरासत में लिया गया था। इसके बाद अप्रैल 2011 में उन्हें राजधानी में शाहदरा के बाबरपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। बाद में अदालत ने उन्हें जमानत देने से इंकार कर दिया था। मार्टिन भारतीय रेलवे के भी कर्मचारी थे, लेकिन मानव तस्करी के मामले में गिरफ्तार होने के बाद रेलवे ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया था। वे हाल ही में जमानत पर रिहा हुए हैं। 
 
मार्टिन को ऐसे समय में कोच के पद पर नियुक्त किया गया है, जब एक तरफ सुप्रीम कोर्ट भारतीय क्रिकेट को पाकसाफ करने का प्रयास कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बीसीए मार्टिन की नियुक्ति करके सर्वोच्च न्यायालय के प्रयासों को नजरअंदाज कर रहा है। 
 
बड़ौदा के कुछ सीनियर खिलाड़ी और अधिकारियों का मानना है कि मार्टिन की नियुक्ति पूरी तरह से लोढ़ा समिति के सुझावों के खिलाफ है। टीम के एक वरिष्ठ खिलाड़ी ने कहा कि रणजी ट्रॉफी कोच के पद पर आप किसी एक ऐसे व्यक्ति की नियुक्ति कैसे कर सकते हैं, जो कुछ समय तिहाड़ जेल में गुजार चुका हो। यह पूरी तरह से अनैतिक है। वे भले ही एक अच्छे क्रिकेटर रहे हों लेकिन कानून की नजर में वे एक अच्छे नागरिक नहीं हैं। उन्हें कोच के पद पर नियुक्त करके बीसीए ने अच्छा उदाहरण नहीं दिया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें