कौशल के मामले में पस्त करना होगा भारत को : मैथ्यू वेड

रविवार, 12 मार्च 2017 (17:54 IST)
रांची। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने रविवार को कहा कि उनकी टीम तीसरे क्रिकेट टेस्ट में कौशल के मामले में आक्रामक भारतीय टीम को पस्त करने की कोशिश करेगी।

 
वेड ने कहा कि भारतीय टीम हमेशा ही काफी चुनौतीपूर्ण होती है, अगर आप उन्हें जरा भी मौका दोगे तो वे दबदबा बना लेते हैं। हमारा काम यह सुनिश्चित करना है कि वे दबाव नहीं बना सके ताकि हमारे साथ आक्रामक नहीं हो सके लेकिन हमारे लिए यह मुद्दा नहीं है। हमें अच्छा क्रिकेट खेलना होगा और उन्हें कौशल के मामले में पस्त करना होगा।
 
उन्होंने कहा कि वे मौजूदा सीरीज में भारत के पहले और दूसरे क्रिकेट टेस्ट में अपनाए गए रवैए में बदलाव देखकर काफी हैरान थे। कप्तान स्टीव स्मिथ के आउट होने पर हुए विवाद वाले टेस्ट मैच के बारे में उन्होंने कहा कि पहले टेस्ट से दूसरे टेस्ट में हुए बदलाव को देखकर शुरू में काफी हैरानी हुई थी। वे बेंगलुरु में तीसरे दिन निश्चित रूप से थोड़े चुनौतीपूर्ण हो गए थे लेकिन हम उनके अब कठिन होने की उम्मीद कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि भारतीय टीम हमेशा ही काफी आक्रामक रही है। धोनी हालांकि कोहली से अलग तरह के कप्तान हैं, लेकिन इसमें सिर्फ व्यक्तित्व का अंतर होता है। मैच के बारे में उनकी रणनीति के बारे में पूछने पर वेड ने कहा कि मुझे लगता है कि जब मैं मैच में होता हूं तो अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलता हूं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें