मैक्सवेल ने टी20 ब्लास्ट के लिए लंकाशर के साथ अनुबंध बढ़ाया

मंगलवार, 3 मार्च 2020 (17:30 IST)
लंदन। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को इंग्लैंड की काउंटी टीम लंकाशर ने 28 मई से यहां शुरू हो रहे टी20 ब्लास्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के अगले सत्र के लिए एक बार फिर अनुबंधित किया है। 
 
क्लब ने घोषणा की कि 31 साल का यह क्रिकेटर नार्थ ग्रुप के कम से कम पहले 8 मैचों में खेलेगा और फिर राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट जाएगा। 
 
टी20 के सबसे विध्वंसक खिलाड़ियों में से एक मैक्सवेल लंकाशर लाइटनिंग के 5 घरेलू मैचों में खेलेंगे। टीम अपना पहला घरेलू मैच 29 मई को नार्थेंट्स स्टीलबैक्स के खिलाफ खेलेगी। 
 
मैक्सवेल ने नए अनुबंध पर हस्ताक्षर के बाद कहा, ‘पिछला सत्र मेरे लिए सबसे अच्छे सत्र में से एक रहा और मैं 2020 में एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में वापसी के लिए इंतजार नहीं कर सकता।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘हम बेहद दुर्भाग्यशाली रहे कि नार्थ ग्रुप में दबदबा बनाने के बावजूद क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाए (पिछले सत्र में) और मैं ड्रेसिंग रूम में मौजूद प्रतिभा से काफी प्रभावित हूं। मुझे यकीन है कि हम 2019 में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के प्रदर्शन में सुधार कर पाएंगे।’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी