भारतीय वनडे टीम इस प्रकार है- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार।
शिखर धवन को घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान दिल्ली की ओर से महाराष्ट्र के खिलाफ खेलते हुए बाएं घुटने में गहरा कट लग गया था। धवन इसी कारण से वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा ट्वंटी 20 सीरीज से भी बाहर हैं, जिसमें संजू सैमसन को उनकी जगह शामिल किया गया था।
इस वर्ष मयंक कमाल की फार्म में खेल रहे हैं और घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में उन्होंने बढ़िया बल्लेबाजी की है। उन्होंने भारतीय टीम के घरेलू टेस्ट सत्र में दो दोहरे शतक और एक शतक जड़ा है और शीर्ष स्कोरर बने हुए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 और बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया था।