मयंक रावत ने 89 गेंदों पर 306 रन में 16 चौके और 37 छक्के लगाए। आमतौर पर ऐसी पारी के लिए मैदानों पर सवाल उठने लगता है तो इस टूर्नामेंट के रजोकरी मैदान की साइड वाली बाउंड्री 40 मीटर और सामने की बाउंड्री 50 मीटर की है। विपक्षी टीम की गेंदबाजी भी खराब थी और उसमें पांच लड़के अंडर-15 के थे।