दूसरे वनडे में भी मेहंदी ने उतारा भारतीय गेंदबाजों का रंग, शतक ठोक कर बांग्लादेश को पहुंचाया 270 पार

बुधवार, 7 दिसंबर 2022 (15:37 IST)
मीरपुर:बंगलादेश ने मेहदी हसन मिराज़ (100 नाबाद) के शतक और महमूदुल्लाह रियाद (77) के अर्द्धशतक की बदौलत दूसरे एकदिवसीय मैच में बुधवार को भारत के सामने 272 रन का लक्ष्य रखा।

बंगलादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 69 रन पर छह विकेट गंवा दिये, लेकिन महमूदुल्लाह-मिराज़ की जोड़ी ने सातवें विकेट के लिये 148 रन की साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

भारत ने टॉस हारकर गेंद से अच्छी शुरुआत की। दीपक चाहर ने जहां अपनी स्विंग गेंदबाजी से बल्लेबाजों को संशय में रखा, वहीं मोहम्मद सिराज ने अनामुल हक़ (11) और लिटन दास (सात) को छोटे स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। नजमुल हसन शान्तो तीन चौकों के साथ 21 रन बनाकर लय में दिख रहे थे लेकिन उमरान मलिक ने उन्हें 151 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंककर बोल्ड किया।

WHAT. A. KNOCK

Mehidy Hasan Miraz brings up his maiden ODI century to help Bangladesh to a competitive total #BANvIND | Scorecard https://t.co/A76VyZDXby pic.twitter.com/rYHU4n5iJr

— ICC (@ICC) December 7, 2022
पहला पावरप्ले खत्म होने के बाद कप्तान लोकेश राहुल ने वाशिंगटन सुंदर को गेंद सौंपी। सुंदर ने शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम और अफीफ हुसैन को आउट किया, जिससे बंगलादेश 69/6 के स्कोर के साथ संकट में पहुंच गयी।

महमूदुल्लाह और मिराज़ ने यहां से बंगलादेश की पारी संंभाली और उन्हें 200 रन के स्कोर के पार पहुंचाया। महमूदुल्लाह ने शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की जबकि मिराज़ ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। शतकीय साझेदारी होने के बाद महमूदुल्लाह ने भी हाथ खोले, हालांकि वह 96 गेंदों पर सात चौकों के साथ 77 रन बनाकर उमरान का शिकार हो गये। उन्होंने आउट होने से पहले मिराज़ के साथ 148 रन जोड़े, जो एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के खिलाफ सातवें विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी है।

Mehidy Hasan Miraz  another Champion performance.#BANvIND #INDvsBAN #INDvBAN #SportsYaari pic.twitter.com/9QloZTr55D

— Manoj Dimri (@manoj_dimri) December 7, 2022
नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे नासम अहमद ने भी विस्फोटक बल्लेबाजी की और मिराज़ के साथ आठवें विकेट के लिये 23 गेंदों पर 54 रन की साझेदारी कर बंगलादेश को 271/7 के स्कोर तक पहुंचाया। नासम ने 11 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के के साथ नाबाद 18 रन बनाये, जबकि पारी की आखिरी गेंद पर अपना शतक पूरा करने वाले मिराज़ ने 83 गेंदों पर आठ चौकों और चार छक्कों के साथ 100 रन बनाये।

भारत के लिये सुंदर ने 10 ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि उमरान मलिक ने 10 ओवर में 58 रन के बदले दो विकेट निकाले। मोहम्मद सिराज ने भी दो विकेट अपने नाम किये, हालांकि वह 10 ओवर में 73 रन देकर महंगे साबित हुए।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी