माइकल क्लार्क ने ह्यूज से दोस्ती अंतिम समय तक निभाई

शनिवार, 29 नवंबर 2014 (13:17 IST)
फिल ह्यूज क्रिकेट के मैदान में एक बाउंसर लगने से दुनिया को अलविदा कह गए। उनके परिवार और दोस्तों को
यकीन ही नहीं हुआ कि 26 साल के ह्यूज अब उनके बीच नहीं हैं। ह्यूज के परम मित्र ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ह्यूज को चोट लगने के बाद पूरे समय उनके साथ रहे। क्लार्क और ह्यूज बहुत पुराने दोस्त थे और यह दोस्ती क्लार्क ने अंतिम समय तक निभाई। 
 
ह्यूज एक बेहतरीन क्रिकेटर के साथ-साथ एक बेहतरीन इंसान भी थे। खेल जगत के सभी धुरंधरों ने इस खिलाड़ी को श्रद्धांजलि दी।
 
चोट के कारण क्लार्क का भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलना तय नहीं था और उनके स्थान पर ह्यूज ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में शामिल किए जा सकते थे, लेकिन उससे पहले ही ये दर्दनाक हादसा हो गया। 
 
क्लार्क और ह्यूज की करीबी काफी पुरानी रही है इसीलिए जैसे ही उन्हें मैदान पर हुई इस घटना की जानकारी मिली, वो सीधे सेंट विंसेंट अस्पताल पहुंच गए। क्लार्क बेहद भावुक थे और ह्यूज को कोमा में देखकर वो टूट से गए। अगले तकरीब 48 घंटों तक क्लार्क ने ह्यूज के बिस्तर का किनारा नहीं छोड़ा और न ही ह्यूज के परिवार का साथ छोड़ा। क्लार्क पूरे समय ह्यूज और उनके परिवार के साथ रहे। (एजेंसियां) 

वेबदुनिया पर पढ़ें