क्लार्क ने जमकर की हैरिस की तारीफ

रविवार, 5 जुलाई 2015 (19:57 IST)
लंदन। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले तेज गेंदबाज रेयान हैरिस की जमकर तारीफ की।
35 वर्षीय हैरिस ने लगातार चोटों से परेशान रहने के बाद आखिरकार शनिवार को एशेज से ठीक पहले क्रिकेट के सभी प्रारूपों से तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। क्लार्क ने कहा, हैरिस एक शानदार खिलाड़ी हैं। मैं अपने करियर में जितने खिलाड़ियों के साथ खेला हूं, हैरिस उनमें सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज रहे हैं। 
 
क्‍लार्क ने कहा, उन्होंने हमेशा टीम की अपेक्षाओं में खरे उतरते हुए टीम के लिए विकेट निकाले हैं। हैरिस ने सभी टीमों के खिलाफ हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की है और टीम की जीत में उनका अहम योगदान रहा है। मैं उम्मीद करता हूं कि सभी उनके इस योगदान को याद रखेंगे। 
 
ऑस्ट्रेलिया के लिए 27 टेस्टों में 113 विकेट ले चुके हैरिस ने संन्यास के बाद खुद को बहुत भाग्यशाली बताया था। हैरिस की जगह इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पैट कमिंस को टीम में शामिल किया गया है।
 
एशेज के बारे में कप्तान ने कहा, हमने पहले टेस्ट के लिए तैयारियां कर ली हैं। खिलाड़ियों ने अपनी कमजोरियों पर खास मेहनत की है और वे पूरी तरह तैयार हैं। हम ब्रिटेन में दो मैचों में दोनों जीते हैं जो कि सकारात्मक पहलू है। हमारी पूरी कोशिश है कि हम उसी आक्रामकता के साथ खेलें और जीत दर्ज करें। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें