दूसरी टेस्ट की पहली पारी से जैसे ही इंग्लैंड के बल्लेबाज धराशाही होते चले गए, उन्होंने यहीं से पिच पर विलाप करना शुरु कर दिया। कहा कि भारत अपने फायदे के लिए ऐसी पिच बनवाता है जो पहले दिन से टर्न। ऐसी पिचों के लिए उन्होंने अंग्रेजी के एक शब्द रैंक टर्नर का इस्तेमाल किया था।
अब माइकल वॉन का ध्यान पिच से हटकर टॉस पर चला गया है। गौरतलब है कि मौजूदा टी-20 सीरीज में जिस कप्तान ने टॉस जीता है उसने पहली बल्लेबाजी ली है और मैच जीतने में भी सफल हुआ है। इस तरह यह सीरीज टॉस जीतो, मैच जीतो वाली सीरीज बनी हुई है।
पहले टी-20 में इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी भारत को 124 रनों पर समेट दिया, इस लक्ष्य का पीछा करने में इंग्लैंड को मुश्किल नहीं हुई और 8 विकेट से मैच जीत लिया। वहीं दूसरे टी-20 में भारत ने टॉस जीता और इंग्लैंड को 164 रनों पर रोक दिया। ईशान किशन की बेहतरीन 56 रनों की पारी से भारत यह मैच 7 विकेट से जीत गया। तीसरे टी-20 में इंग्लैंड ने फिर टॉस जीता और भारत को सिर्फ 156 रन बनाने दिए। बटलर की तूफानी 82 रनों की पारी से इंग्लैंड यह मैच 8 विकेट से जीत गया।