वान ने की इंग्लैंड के 'व्हाइटवॉश' की भविष्यवाणी

बुधवार, 26 अक्टूबर 2016 (17:49 IST)
नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने अगले महीने से शुरू हो रहे भारत दौरे में एलेस्टेयर कुक के नेतृत्व वाली मौजूदा इंग्लिश टीम के 0-5 से 'व्हाइटवॉश' की भविष्यवाणी की है। 
बांग्लादेश दौरे पर इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में 22 रनों की करीबी जीत दर्ज की थी, लेकिन टीम के इस प्रदर्शन पर इंग्लैंड के कई पूर्व खिलाड़ियों ने निराशा जताई है। वॉन ने कहा कि जिस तरह से इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन किया है यदि वैसा ही भारत के खिलाफ भी खेला तो उनका 5 मैचों की सीरीज में सफाया हो जाएगा।
 
वान ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ टीम का प्रदर्शन बेकार था। वे काफी समय तक 3 विकेट पर 30-40 रन बनाकर अटके रहे। यदि ऐसा ही नंबर 1 टेस्ट टीम भारत के खिलाफ खेलेंगे तो उनका सीरीज में 0-5 से सफाया हो जाएगा। भले ही आपने मैच जीता हो लेकिन कहीं न कहीं टीम को भी पता होगा कि वे बेहतर खेल सकते थे।
 
चटगांव में हुए पहले टेस्ट में एक समय बांग्लादेश जीत से मात्र 33 रन दूर थी लेकिन बेन स्टोक्स ने आखिरी 2 विकेट निकालकर इंग्लैंड को जीत दिलाई। इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार से ढाका में शुरू होगा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें