वान ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नियमित कप्तान जो रूट जब टीम में वापसी करेंगे तो उन्हें जो डेनली की जगह लेनी चाहिए और जैक क्रॉउली को टीम में बरकरार रखना चाहिए। रूट अपनी दूसरी संतान के जन्म के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहे थे और उनकी मैनचेस्टर में होने वाले दूसरे टेस्ट में वापसी तय है। वह डेनली या क्रॉउली में से किसी एक की जगह लेंगे।
इंग्लैंड के लिए 51 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले वॉन ने बीबीसी स्पोर्ट से कहा, यह कोई चर्चा का विषय ही नहीं है। आप बहस कर सकते कि डेनली बहुत भाग्यशाली थे, जो 15 टेस्ट मैच खेले। यहां बहुत सारे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने केवल 8 टेस्ट मैच खेलकर सैकड़ा जड़ दिया।
वॉन ने कहा, डेनली ने मौका गंवाया है और टीम प्रबंधन को क्रॉउली का साथ देना होगा। मैं डेनली को लेकर निराश हूं वह उतने बेहतर नहीं है। इंग्लैंड को डेनली पर निर्णय लेना है और क्रॉउली को टीम में जगह मिलनी चाहिए।
क्रॉउली ने इस मुद्दे पर ज्यादा कुछ कहने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, मेरे लिए इस पर कुछ भी कहना ऊचित नहीं है और मेरा काम केवल रन बनाना है और मैं वही करता रहूंगा। यह टीम प्रबंधन के हाथ में है कि वह किसे जगह देते हैं।