मिस्बाह ने यहां पर पाकिस्तान के अभ्यास शिविर के दौरान कहा कि सनसनीखेज तरीके से कॅरियर की शुरुआत करने वाले आमिर ने प्रतिबंध के बावजूद अपना कौशल नहीं गंवाया है। उनकी गति, स्विंग और गेंद पर नियंत्रण सब कुछ पहले की तरह ही बरकरार है। वे अब भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बन सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आमिर ने वापसी के बाद से क्रिकेट के जिन प्रारुपों में भी खेला है, बेहतर प्रदर्शन ही किया है। उन्हें पता है कि उनपर बहुत दबाव है लेकिन इसका सामना वह बखूबी कर रहे हैं। इंग्लैंड में ही उन्हें सभी समस्याएं हुई थीं। इस दौरे में उनके पास वापसी करने का बेहतर मौका है।