खास पारी खेलकर संन्यास लेना चाहते हैं मिसबाह

शनिवार, 3 अक्टूबर 2015 (14:39 IST)
कराची। पाकिस्तान के सबसे सफल टेस्ट कप्तान मिसबाह उल हक ने कहा है कि वे संन्यास लेने का सोच रहे हैं और चाहते हैं कि उनकी आखिरी पारी यादगार हो।


 
इंग्लैंड में 2010 के स्पाट फिक्सिंग प्रकरण के बाद से पाकिस्तानी टीम की कप्तानी कर रहे 41 वर्षीय मिसबाह ने कहा कि, ‘मैं संन्यास लेने के सही समय के बारे में सोच रहा हूं, लेकिन मैंने अभी मन नहीं बनाया है। मैंने इस बारे में अभी आखिरी फैसला नहीं किया है। मैं इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के बाद इसकी समीक्षा करूंगा।’
 
मिसबाह एशेज विजेता इंग्लैंड के खिलाफ 13 अक्टूबर से यूएई में शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में पाकिस्तान की कमान संभालेंगे। उन्होंने कहा कि, ‘मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मेरी आखिरी टेस्ट पारी यादगार हो। मैं उसके साथ ही विदा लेना चाहता हूं।’ (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें