मिसबाह ने कहा- सर्वश्रेष्ठ जीत में से एक

सोमवार, 27 अक्टूबर 2014 (12:50 IST)
दुबई। पाकिस्तानी कप्तान मिसबाह उल हक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में अपनी टीम की पहली जीत पर खुशी जताते हुए रविवार को इसे ‘बेहतरीन जीत में से एक’ करार दिया लेकिन साथ ही कहा कि टीम को श्रृंखला जीतने पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है।

पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच के 5वें और अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया को 221 रन से हराया। मिसबाह ने कहा कि 2012 में संयुक्त अरब अमीरात में तब दुनिया की नंबर एक टीम इंग्लैंड को 3-0 से हराने के बाद यह दूसरी सर्वश्रेष्ठ जीत है।

मिसबाह ने मैच के बाद कहा कि इस जीत को किसी नंबर पर रखना मुश्किल है लेकिन यह सर्वश्रेष्ठ जीत में से एक है तथा मैं हमेशा इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से जीत को ऊपर रखता हूं लेकिन इसके बाद यह बड़ी उपलब्धि है।

मिसबाह ने कहा कि हम फिर से ऐसा करने की कोशिश करेंगे और अधिक प्रतिबद्धता के साथ खेलेंगे। हम हमेशा मौके तलाशने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतेंगे।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि टीम ने भारत के हाथों पिछले साल 4-0 की हार के बाद स्पिनरों के खिलाफ अपने खेल में सुधार किया है।

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से परिणाम वैसा ही रहा जैसा भारत में रहा था, लेकिन मुझे लगता है कि उस श्रृंखला के बाद एक टीम के रूप में हमने सुधार किया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें