99 के फेर में फिर फंसे मिस्बाह उल हक

बुधवार, 3 मई 2017 (19:35 IST)
बारबाडोस। पहले टेस्ट में 99 पर नाबाद रहने वाले पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक दूसरे टेस्ट में 99 पर आउट हो गए। लेकिन उनकी इस पारी से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन बुधवार को अपनी स्थिति मजबूत कर पहली पारी में 81 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। 
 
पाकिस्तान की पहली पारी सुबह 140 ओवर में 393 रन पर सिमटी जिससे उसे 81 रन की अहम बढ़त मिल गई। दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 14 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 40 रन बना लिए हैं और वे अभी मेहमान टीम के स्कोर से 41 रन पीछे है और उसके 9 विकेट शेष हैं। बल्लेबाज कार्लोस ब्रेथवेट 8 और शिमरोन हेत्माएर 22 रन पर नाबाद हैं। 
 
इससे पहले सुबह पाकिस्तानी टीम ने अपनी पारी 3 विकेट पर 172 रन से आगे बढ़ाना शुरू किया। उस समय अजहर अली 81 और मिस्बाह 7 रन बनाकर क्रीज पर थे। अजहर ने 278 गेंदों में 9 चौके लगाकर 105 रन बनाकर अपना 13वां टेस्ट शतक पूरा किया तथा कप्तान मिस्बाह के साथ 98 रन की साझेदारी की। 
 
मिस्बाह हालांकि लगातार दूसरे मैच में क्रीज से 99 के स्कोर पर लौटे। किंग्सटन में टीम की 7 विकेट की जीत में 99 रन पर नाबाद रहे पाकिस्तानी कप्तान इस बार 99 पर ही आउट होकर शतक से चूक गए। उन्होंने 201 गेंदों की पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए और जेसन होल्डर के हाथों आउट हो एक बार फिर 11वें टेस्ट शतक से चूक गए।
 
वेस्टइंडीज के लिए शैनन गैबरिएल ने 81 रन पर सर्वाधिक 4 विकेट लिए। होल्डर को 42 रन और देवेंद्र बिशू को 116 रन पर पाकिस्तान के 3 विकेट मिले। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें