मिताली ही संभालेगी टीम इंडिया की कमान

शुक्रवार, 21 नवंबर 2014 (17:54 IST)
मुंबई। अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 नवंबर से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए भारतीय महिला वनडे और टी20 टीम का कप्तान बरकरार रखा गया है।
 
मिताली 2005 से टीम की अगुवाई कर रही हैं। वह बीच में अंजुम चोपड़ा और झूलन गोस्वामी के नेतृत्व में भी खेली लेकिन अपने करियर में अधिकतर समय उन्होंने टीम की कमान संभाले रखी। अब तक 150 वनडे और 46 टी20 खेलने वाली 31 वर्षीय मिताली भारत की मध्यक्रम की सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज है।
 
भारतीय महिला चयन समिति की बैठक में 15 सदस्यीय वनडे और टी20 टीम का चयन किया गया। तीन वनडे मैच बेंगलुरु में सोमवार से खेले जाएंगे जबकि एकमात्र टी20 मैच 30 नवंबर को होगा।
 
वनडे टीम - मिताली राज (कप्तान), झूलन गोस्वामी, पूनम राउत, स्मृति मंदाना, हरमनप्रीत कौर, एम डी तिरूषकामिनी, वनीता, राजेश्वरी गायकवाड़, एकता बिष्ट, सुषमा वर्मा, पूनम यादव, स्नेह राणा, स्वागतिका रथ, शुभलक्ष्मी शर्मा, दीप्ति शर्मा।
 
टी20 टीम - मिताली राज (कप्तान), झूलन गोस्वामी, स्मृति मंदाना, पूनम राउत, सुषमा वर्मा, एकता बिष्ट, शुभलक्ष्मी शर्मा, शिखा पांडे, हरमनप्रीत कौर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, स्नेह राणा, वनीता, प्रमिता राय और देविका वैद्य। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें