सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब है मिताली
साल 1999 में वनडे क्रिकेट का सफर शुरु करने वाली मिताली ने कभी फिटनेस को समस्या बनने ही नहीं दिया। यही कारण है कि वह अब भी वनडे टीम का हिस्सा है। मिताली का वनडे करियर 21 साल 254 दिन तक का रहा है। उनसे आगे सिर्फ भारत के सचिन तेंदुलकर ही हैं जिनका वनडे करियर 22 साल, 91 दिन का रहा है।महिला क्रिकेट की सचिन तेंदुलकर कही जाने वाली मिताली राज अगर 103 दिन और वनडे क्रिकेट का हिस्सा बनी रही तो सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगी