भारत ने ग्रुप ए के अपने पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 259 रन बनाये और 114 रन से जीत दर्ज की। इसके बाद उसने थाईलैंड को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। दक्षिण अफ्रीका ग्रुप बी में शीर्ष पर है, लेकिन उसे कल मैच नहीं खेलना है।
ग्रुप ए में श्रीलंका और आयरलैंड तथा ग्रुप बी में पाकिस्तान और बांग्लादेश ने एक एक जीत हासिल की है। दस देशों के इस टूर्नामेंट में शीर्ष पर रहने वाली चार टीमें आईसीसी महिला विश्व कप 2017 और आईसीसी महिला चैंपियनशिप के लिये क्वालीफाई करेंगी। इसके अलावा सुपर सिक्स में जगह बनाने वाली टीम का अगले चार साल के लिए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय दर्जा सुरक्षित हो जाएगा।