इसके बाद मार्श ने डेरेन ब्रावो, मार्लेन सैमुअल्स के अहम विकेट चटकाने के अलावा सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स को भी आउट किया। उन्होंने अनुशासित गेंदबाजी करते हुए अपने 10 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वेस्टइंडीज की टीम अपने पिछले मैचों की तरह शानदार बल्लेबाजी नहीं कर सकी और 45.4 ओवर में 212 रन पर सिमट गई।