U19 विश्वकप जिताने के 13 साल बाद अब यह ऑलराउंडर बना ऑस्ट्रेलियाई T20I टीम का कप्तान

मंगलवार, 8 अगस्त 2023 (13:12 IST)
अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल मार्श को दक्षिण अफ्रीका में 30 अगस्त से होने वाली तीन मैचों की टी20 शृंखला के लिये ऑस्ट्रेलिया का कप्तान चुना गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप 2021 जिताने वाले कप्तान ऐरन फिंच ने इस साल की शुरुआत में खेल के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास ले लिया था।

मार्श को अस्थायी तौर पर फिंच का उत्तराधिकारी चुना गया है। ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता इस प्रारूप में स्थायी कप्तान का चुनाव एकदिवसीय विश्व कप के बाद करेंगे।ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, "मिच लंबे समय से हमारी सीमित ओवर टीम में एक वरिष्ठ खिलाड़ी रहे हैं। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके लिये अपने नेतृत्व कौशल में अनुभव जोड़ने का मौका है। हम दक्षिण अफ्रीका में उन्हें यह कदम लेते हुए देखना चाहते हैं।"

यह शृंखला घरेलू परिस्थितियों में हुए टी20 विश्व कप 2022 के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया का पहला अभियान है और सीए ने मार्श की अगुवाई में नये चेहरों को मौका दिया है।

ऑलराउंडर आरोन हार्डी, सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन तीन मैचों की सीरीज के दौरान अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के लिये कतार में हैं। पिछले टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने वाली टीम में से सिर्फ स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टॉइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एडम ज़ैम्पा और मार्श को मौका दिया गया है।

ऑस्ट्रेलिया इससे पहले मार्श की अगुवाई में आईसीसी पुरुष अंडर-19 विश्व कप 2010 भी जीत चुका है।साल 2021 के टी-20 विश्वकप फाइनल में वह मैन ऑफ द मैच रहे थे। इसके अलावा वह घरेलू क्रिकेट में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई भी करते हैं।मिचले मार्श की कप्तानी का सफर कुछ ऐसा रहा है।

Mitchell Marsh career timeline

2010 : U 19 WC winning captain
2014 : Test debut in Dubai
2015 : World Cup winner
2015 : Player of series in ODIs v ENG
2016 : Maiden ODI 100 v IND
2017 : Maiden Test 100 v ENG
2021 : Player of Match in T20 WC Final
2023 : Appointed T20I captain pic.twitter.com/8JRK40rc3h

— Arnav Singh (@Arnavv43) August 7, 2023

Mitchell Marsh will become Australia's 12th men's T20I captain later this month

MORE  https://t.co/lz90YbsxIW#SAvAUS pic.twitter.com/Uh81AHJEA7

— Fox Cricket (@FoxCricket) August 7, 2023
ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम : मिचेल मार्श (कप्तान), शॉन एबॉट, जेसन बेहरेनडॉर्फ, टिम डेविड, नेथन एलिस, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टॉइनिस, एडम ज़ैम्पा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी