ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले आगामी टी20 विश्व कप में टीम की कप्तानी के लिए पैट कमिंस की जगह मिचेल मार्श का समर्थन किया है।आरोन फिंच के संन्यास लेने के बाद से मार्श अनौपचारिक तौर पर टी20 टीम का नेतृत्व कर रहे हैं और कमिंस टेस्ट तथा वनडे में यह जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
मैकडोनाल्ड क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) बोर्ड को इस स्टार ऑलराउंडर के नाम की सिफारिश करने के लिए तैयार हैं। वह 32 वर्षीय मार्श को औपचारिक रूप से बागडोर सौंपना चाहते हैं।क्रिकेट.कॉम.एयू पर मैकडोनाल्ड के हवाले से कहा गया, मुझे लगता है कि मार्श कप्तानी के लिए सही विकल्प हैं। उन्हें बस कुछ मामलों में सुधार करना होगा।
उन्होंने कहा, जिस तरह से वह इस टी20 टीम के साथ काम करने में सक्षम हैं उससे हम खुश और सहज हैं। हमें लगता है कि वह विश्व कप में टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार है।
Australian men's team coach Andrew McDonald has stated that Mitchell Marsh is set to lead the team in the upcoming T20 World Cup 2024.
मैकडोनाल्ड जॉर्ज बेली की अध्यक्षता वाले चयन पैनल का एक हिस्सा है। इस समिति मेंटोनी डोडेमाइड अन्य सदस्य हैं।मार्श के नाम 54 टी20 अंतरराष्ट्रीय 22.76 की औसत से 17 विकेट के अलावा नौ अर्धशतकों के साथ 1432 रन दर्ज हैं।टीम के मुख्य कोच मार्श के नाम का समर्थन कर रहे है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पिछले नवंबर में कमिंस के नेतृत्व में अपना छठा वनडे विश्व कप जीता था।
पहली बार 20 टीमों के साथ हो रहे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी में है। ऑस्ट्रेलिया की टीम छह जून को बारबडोस में ओमान के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। इस ग्रुप में इंग्लैंड, नामीबिया और स्कॉटलैंड की टीमें शामिल हैं। (भाषा)