ऑस्ट्रेलिया को नहीं खलेगी तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की कमी, यह खिलाड़ी है तैयार

WD Sports Desk

गुरुवार, 21 नवंबर 2024 (16:06 IST)
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में पर्दापण कर रहे नेथन मैकस्वीनी ओपनिंग के तैयार है और चोटिल कैमरून ग्रीन की जगह टीम में शामिल किये ऑराउंडर मिचेल मार्श गेंदबाजी करेंगे।कमिंस ने आज यहां पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि नेथन मैकस्वीनी ओपनिंग के लिए तैयार है और मार्श निश्चित रूप से इस मैच में गेंदबाजी करेंगे। वह एक ऑलराउंडर हैं और हमारे चारों गेंदबाजो की मदद करेंगे।

उन्होंने कहा, “हमने कभी भी किसी के लिए ओवरों की सीमा नहीं तय की है। लेकिन वह गेंदबाजी के लिए तैयार हैं और हमें उनसे जितनी गेंदबाजी चाहिए होगी, हम कराएंगे। उन्होंने इस सप्ताह अच्छी गेंदबाजी की है और उनका शरीर भी इसके लिए तैयार है।”

उन्होंने कहा, “वह हमेशा गेंद से प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं, जो कि अच्छी चीज़ है। उन्हें गेंदबाजी पसंद है और वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमेशा खेल में जुड़े रहना चाहते हैं। उन्होंने क्वींसलैंड के लिए हाल ही में उपयोगी गेंदबाजी की है, इसके अलावा उनके पास लेग स्पिन और ऑफ स्पिन का भी विकल्प है। हो सकता है कि उन्हें भी इस सीरीज़ के दौरान अपने बाउंसर दिखाने का मौका मिले।”

Mitchell Marsh has bowled only four overs since tearing his hamstring during #IPL2024, but he is expected to take up bowling duties during the Perth Test https://t.co/VMJzBhU2PI #AUSvIND pic.twitter.com/u5dtyZey6r

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 21, 2024
स्वयं के बारे में कमिंस ने कहा, “मेरी तैयारी अच्छी रही है और उम्मीद है कि यह समर मेरे लिए अच्छा होगा। मैं भाग्यशाली हूं कि इस सीरीज से पहले मुझे चार से पांच महीने का ब्रेक मिला। लेकिन उसके बाद से मैं स्वयं को फिर से उतना ही मजबूत, फिट और तरोताजा महसूस कर रहा हूं।”(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी