उन्होंने कहा, प्रत्येक मैच में उन्होंने बहुत अच्छी शुरुआत की। हमारे लिए बीच के ओवरों में विकेट लेना महत्वपूर्ण है। हमें आक्रामक बने रहना होगा। भारत के दमदार गेंदबाजी आक्रमण के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भी नहीं चल पाए और केवल एक बार ही 200 से अधिक का स्कोर बनाने में सफल रहे।
सैंटनर ने कहा, बल्लेबाजी में हम पूरी पारी के दौरान अच्छी साझेदारियां निभाने की कोशिश कर रहे हैं। हमने पिछले मैच में रोस टेलर और टॉम लैथम के बीच अच्छी साझेदारी देखी लेकिन इसके बाद हमने दो विकेट गंवा दिए और फिर बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। उन्होंने पहले दस ओवरों में बहुत अच्छी गेंदबाजी की और हम अपेक्षित शुरुआत हासिल नहीं कर पाए।
उन्होंने कहा, अगर हम पहले दस ओवरों में विकेट बचाए रखते हैं तो फिर अंतिम ओवरों के लिए बेहतर नींव रख सकते हैं। हमारे पास बाद में कुछ अच्छे आक्रामक बल्लेबाज हैं और हम बहुत अच्छा स्कोर बना सकते हैं। भारतीय स्पिनरों के बारे में सैंटनर ने कहा, वे अभी बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। वे थोड़ी धीमी गति से गेंद करते हैं और ऐसा लगता है कि उन्हें हमारी तुलना में पिच से भी अधिक मदद मिल रही है।